Page Loader
दिल्ली के आंखों के अस्पताल में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के आंख अस्पताल में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

दिल्ली के आंखों के अस्पताल में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

लेखन गजेंद्र
May 28, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में फिर एक अस्पताल में आग लगने की खबर आई है। यहां के पश्चिम विहार में मंगलवार दोपहर बाद एक आंख के अस्पताल में आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

अस्पताल में लगी आग

हादसा

कुछ दिन पहले 7 बच्चों की हुई थी मौत

शनिवार 25 मई को देर रात दिल्ली के विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 शिशुओं की मौत हो गई। अन्य शिशुओं को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में भेजा गया था। अस्पताल के पास स्थित एक रिहायशी इमारत भी आग की चपेट में आई थी। आग को पूरी तरह रविवार सुबह बुझाया गया। आग के कारणों का पता नहीं चला। इस दौरान 12 बच्चों को अस्पताल से निकाला गया था।