दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में फिर हुआ धमाका, पुलिस और अग्निशमन बल पहुंचा
क्या है खबर?
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को एक बार फिर धमाका हुआ है। धमाके की सूचना पुलिस को सुबह 11:48 बजे एक कॉल के जरिए मिली थी।
धमाका बंसी स्वीट्स के पास वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ पर हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। यहां पास में ही सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है।
मौके पर पुलिस और अग्निशमन बल के अधिकारी पहुंच गए हैं। इलाके में नाकाबंदी है।
धमाका
सड़क पर फैला मिला सफेद पाउडर
पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, जानकारी सामने आ रही है कि धमाका एक वाहन के सीएनजी सिलेंडर में हुआ है, जिससे वाहन में बैठा व्यक्ति घायल हुआ है।
पुलिस को रास्ते में सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बता दें, इलाके में इससे पहले 20 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास धमाका हुआ था, जिसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में धमाके के बाद मौजूद पुलिस
दिल्ली के प्रशांत विहार से धमाके की खबर है. (मौक़े से तस्वीरें) pic.twitter.com/VMtGOAxghA
— Akshay Pratap Singh (@AkshayPratap94) November 28, 2024