
दिल्ली: लाजपत नगर में नौकर ने मालकिन और उसके बेटे की हत्या क्यों की? जानिए कारण
क्या है खबर?
दिल्ली में लाजपत नगर के एक घर में 42 वर्षीय रुचिका सेवानी और उसके 14 वर्षीय बेटे कृष का शव मिलने से सनसनी मच गई है। दोनों की बुधवार रात गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस संबंध में उनके घरेलू सहायक मुकेश (24) को गिरफ्तार किया है, जिस पर दोनों की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि उसने गुस्से में आकर रुचिका और उसके बेटे की हत्या की है।
घटना
क्या है मामला?
लाजपत नगर- 1 में रुचिका अपने पति कुलदीप (44) और बेटे के साथ रहती थीं। कुलदीप लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात साढ़े 9 बजे जब कुलदीप दुकान से घर पहुंचे तो काफी घंटी बजाने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया और बताया कि दरवाजे के गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर मां-बेटे के खून से लथपथ शव पड़े थे।
शक
नौकर ने बताया हत्या करने का कारण
पुलिस ने बताया कि घर में रुचिका का शव बेडरूम में और कृष का शव बाथरूम में पड़ा था और चारों तरफ खून था। उन्होंने कुलदीप से पूछताछ के बाद घरेलू सहायक मुकेश को हिरासत में लिया, जिसने अपराध कबूल कर लिया। मुकेश अमर कॉलोनी में रहता है और वह दुकान पर ड्राइवर के साथ सहायक है। उसने बताया कि रुचिका ने बुधवार को उसे काफी डांटा और अपमानित किया था, जिससे वह आगबबूला हो गया और यह कदम उठाया।