दिल्ली में घने कोहरे से दृश्यता प्रभावित, 18 ट्रेनें देर से पहुंचीं; बारिश की संभावना
दिल्ली में गुरुवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। कई इलाकों में यह 50 से 100 मीटर के बीच में रही है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। ट्रेनें आधे घंटे लेकर लेकर 5 घंटे तक लेट थीं। इनमें अवध असम एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, गोड्डा दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली एक्सप्रेस ज्यादा लेट रहीं।
30 दिसंबर तक बारिश की संभावना
इनमें सबसे देर से पहुंचने वाली ट्रेनों में अवध असम एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे और पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि गुरुवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश होगी और तापमान गिरेगा। 30 दिसंबर तक लगातार बारिश की संभावना है। इस बीच 29 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।