
दिल्ली में छाए घने कोहरे से दृश्यता प्रभावित, ट्रेनें और उड़ानों पर असर
क्या है खबर?
दिल्ली में हल्की बारिश के बाद बुधवार सुबह घने कोहरे की धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई है।
इस बीच दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से एक परामर्श जारी कर कहा गया है कि जो उड़ानें CAT-III (श्रेणी-3) मानकों का अनुपालन नहीं करती हैं, उन पर इसका असर पड़ सकता है।
उड़ानों के विषय में आगे की जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने को कहा गया है।
मौसम
कोहरे के कारण दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित
कोहरे का असर उड़ानों के साथ ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं। ट्रेनें न्यूनतम 2 घंटे से लेकर 5 घंटे तक लेट हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि बुधवार को दिल्ली में पूरा दिन घना कोहरा छाया रहेगा। 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है।
मंगलवार को बारिश से अधिकतम तापमान गिरकर 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में बुधवार सुबह घने कोहरे का दृश्य
#WATCH | A thin layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature was recorded at 9°C with a possibility of dense fog, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 25, 2024
(Visuals from Dwarka Expressway) pic.twitter.com/rGYioQmfei
पाबंदी
दिल्ली में बारिश के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार, पाबंदियां हटी
दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के खतरनाक जमीन पर बैठ गए, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ा बहुत सुधार दिखा है। दिल्ली में मंगलवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 रहा था।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) ने इसे देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत चौथे चरण के प्रतिबंधों को रद्द कर दिया है।
पाबंदियां हटने से दिल्ली में सभी निर्माण गतिविधियां शुरू हो सकेंगी।
तकनीक
क्या है CAT-III तकनीक, जो विमानों के लिए करता है काम?
CAT-III एक उपकरण लैंडिंग सिस्टम (ILS) है, जो पायलटों को घने कोहरे जैसी खराब दृश्यता की स्थिति में विमान की सुरक्षित लैंडिंग में सक्षम बनाता है।
ILS एक मार्गदर्शन प्रणाली है जो रेडियो सिग्नलों के साथ-साथ कभी-कभी उच्च-तीव्रता वाली प्रकाश व्यवस्था का उपयोग करके विमान को खराब दृश्यता की स्थिति में उतरने की अनुमति देती है।
वर्तमान में अधिकतर आधुनिक विमान और हवाई पट्टियों को CAT-III तकनीक के अनुकूल बनाया गया है।