
दिल्ली में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर निजी स्कूलों को नोटिस भेजा गया, मुख्यमंत्री बोलीं- भुगतना पड़ेगा
क्या है खबर?
दिल्ली में निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों की शिकायत पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा की स्कूलों के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसके लिए उनके खिलाफ नोटिस भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूल नियम के मुताबिक कार्य करें, उनको अभिभावकों को परेशान करने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
चेतावनी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, "लगातार कुछ स्कूलों से अभिभावक आकर मुझसे मिल रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं। किसी भी स्कूल को अभिभावकों को तंग करने, बच्चों को निकालने की धमकी देने और अनियोजित फीस बढ़ाने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नियम-कानून है। अगर कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसे भुगतना पड़ेगा। हमारे पास जितनी भी शिकायतें आ रही हैं, सभी स्कूलों को नोटिस भेज रहे हैं, उन्हें जवाबदेही तय करनी होगी, वरना भुगतना पड़ेगा।"
ट्विटर पोस्ट
रेखा गुप्ता ने स्कूलों को चेतावनी दी
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) on the issue of fee hike by some private schools, says, "Parents have been meeting me with their grievances... that is for sure... no school has any right to harass parents and children. They have no right to threaten children and hike… pic.twitter.com/QqGTYHrf7r
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2025