दिल्ली: चाइनीज मांझे से कटी बच्ची की गर्दन, पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया
दिल्ली के पश्चिम विहार में बुधवार को एक 7 वर्षीय बच्ची की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चाइनीज मांझा बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी अवैध रूप से मांझा बेंच रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 200 पतंगे और 33 चाइनीज मांझे के रोल जब्त किए। पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझा बेचना और इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, नांगलोई एक्सटेंशन में रहने वाले संदीप पेशे से अकाउंटेंट हैं। बुधवार को वह अपनी 7 वर्षीय बच्ची को बाइक से स्वीमिंग क्लासेस ले जा रहे थे। बाइक में पीछे बच्ची की बहन और मां बैठी थीं। पुलिस ने बताया कि संदीप पीरागढ़ी के पास भैरो चौक पर पहुंचे तो चाइनीज मांझा उनकी बाइक में आगे बैठी छोटी बेटी के गर्दन में लिपट गया और गर्दन को काटते हुए निकल गया। अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई।