दिल्ली: आनंद विहार में मजदूरों की झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 की जिंदा जलकर मौत
क्या है खबर?
दिल्ली के आनंद विहार में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां टेंट नुमा बनी झोपड़ी में भीषण आग लगने से 3 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
हादसा तड़के 3 बजे मंगलम रोड पर बनी झोपड़ी में हुआ। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और गैस कंपनी में बतौर मजदूर काम कर रहे थे।
घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल की टीम पहुंच गई और आग बुझाई। उन्हें झोपड़ी से 3 शव मिले हैं।
हादसा
कैसे लगी आग?
गैस कंपनी के 4 मजदूर नाला के पास रोटरी क्लब कार्यालय के बगल में एक टेंट में रहते थे। इसमें बांदा के जग्गी (30), औरेया के श्याम सिंह (40), कांता प्रसाद (37) और गाजियाबाद के नितिन (32) शामिल थे।
वे रात 11 बजे टेंट में सोने चले गए। रोशनी के लिए वे लालटेन जलाते थे और टेंट के अस्थायी दरवाजे पर ताला लगा देते थे।
रात 2 बजे श्याम ने सबसे पहले टेंट में आग देखा तो नितिन को जगाया।
बचाव
नहीं भाग सके 3 मजदूर
नितिन ने बताया कि श्याम ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ, जबकि नितिन किसी तरह वहां से निकलने में कामयाब हो गया।
नितिन के पैर में चोट आई है और थोड़ा बहुत झुलस गया है, जबकि जग्गी, कांता और श्याम तीनों की टेंट में फंसने से जलकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आग लगने से टेंट में रखा एक सिलेंडर भी फट गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।