Page Loader
दिल्ली: रोहिणी में DTU के 2 छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, क्या है मामला?
दिल्ली में 2 छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत

दिल्ली: रोहिणी में DTU के 2 छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, क्या है मामला?

लेखन गजेंद्र
Dec 09, 2024
10:12 am

क्या है खबर?

दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां के पेइंग गेस्ट (PG) आवास में रह रहे 2 छात्रों की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र ईशान और हर्षा वर्मा के रूप में हुई है। हर्षा परशुराम कॉलेज में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) का छात्र था। मौके पर पुलिस जांच कर रही है और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटा रही है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केएन काटजू इलाके में सोमवार सुबह 2 छात्रों ने कूदकर अपनी जान दे दी है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है। PG के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

जांच

आत्महत्या या हादसा?

पुलिस का कहना है कि छात्रों ने कूदकर जान दी है या फिर हादसा है, यह अभी कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल PG में रहने वाले और उनके कॉलेज के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जिस कमरे में थे, उस समय में एक खुली खिड़की भी थी, जिससे वे नीचे गिरे हैं। कुछ लोग हादसा रविवार रात का बता रहे हैं। पुलिस झगड़े के एंगल से भी जांच कर रही है।