LOADING...
बजटः रक्षा बजट Rs. 3 लाख करोड़ से पार, रेलवे के लिए Rs. 64,587 करोड़

बजटः रक्षा बजट Rs. 3 लाख करोड़ से पार, रेलवे के लिए Rs. 64,587 करोड़

Feb 01, 2019
12:52 pm

क्या है खबर?

पीयूष गोयल आज मौजूदा केंद्र सरकार का अंतिम अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं। सरकार ने इस बार अंतरिम बजट में रक्षा क्षेत्र पर खास ध्यान दिया है। इस बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए Rs. 3 लाख करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है। भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब रक्षा क्षेत्र के लिए Rs. 3 लाख करोड़ के बजट को मंजूर किया गया है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यह बढ़त मामूली है।

ट्विटर पोस्ट

रक्षा बजट Rs. 3 लाख करोड़ से पार

जानकारी

OROP के लिए बजट

पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार सैनिकों के हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन (OROP) के लिए सरकार ने Rs. 35,000 करोड़ दिए हैं। सैनिक पिछले कई सालों से इसकी मांग की कर रहे थे।

रक्षा क्षेत्र के लिए बजट

पिछले साल कितना था रक्षा बजट?

पिछले कुछ सालों से लगातार रक्षा बजट में इजाफा किया जा रहा है। साल 2018 के आम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा क्षेत्र के लिए Rs. 2,95,511 करोड़ का आवंटन किया था। इससे पिछले साल यानी 2017 में यह बजट Rs. 2.74 लाख करोड़ था। हालांकि, 2018 के बजट को सेना की जरूरत के हिसाब से काफी कम बताया गया था। सेना ने भी अपर्याप्त फंड की बात कही थी।

रेलवे के लिए बजट

रेलवे के लिए Rs. 64,587 करोड़

अंतरिम बजट में रेलवे के लिए कुल Rs. 64,587 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इस वर्ष के दौरान रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च Rs. 1,58,658 करोड़ होगा। गोयल ने पूर्वोत्तर में रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ाने की तारीफ करते हुए कहा कि अब भारत में पहली बार अरुणाचल प्रदेश रेलवे के नक्शे पर पहुंचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सभी मानवरहित क्रॉसिंगों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपने भाषण में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का जिक्र किया।