ड्रग्स मामला: दीपिका, श्रद्धा और सारा से घंटों हुई पूछताछ, जानिए किसने क्या बताया
ड्रग्स मामले में चल रही जांच में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने सबसे बड़ी पेशी हुई। आज NCB ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। दीपिका और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश से NCB ने कोलाबा स्थित गेस्ट में हाउस में करीब छह घंटे पूछताछ की। जबकि श्रद्धा और सारा को NCB के बलार्ट एस्टेट ऑफिस में बुलाया गया था। इस दौरान कई अहम बातें सामने आई।
इस तरह ड्रग मामले में सामने आया दीपिका, श्रद्धा और सारा का नाम
दरअसल, NCB के सामने दीपिका और करिश्मा की चैट्स सामने आई थी, जिसमें दीपिका उनसे हैश मांग रही थी। इस चैट में "माल" की बात भी हुई थी। वहीं, श्रद्धा का नाम तब इसमें जुड़ा जब खुलासा हुआ कि वह भी 'छिछोरे' की सफलता के लिए रखी ड्रग पार्टी में सुशांत के फार्महाउस पर मौजूद थीं। जबकि रिया ने NCB को बताया था कि सारा के साथ 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स की हेवी डोज लेने लगे थे।
दीपिका ने स्वीकार की ड्रग्स चैट
ABP न्यूज के अनुसार आज दीपिका ने NCB के सामने ड्रग चैट वाली बात को स्वीकार किया है। दीपिका ने बताया कि उस चैट में माल से उनका मतलब सिगरेट से था, ड्रग्स से नहीं। वहीं आज तक के मुताबिक दीपिका ने कहा कि उन्होंने डूब मंगाया था, जिसे वे लोग सिगरेट में डालकर पीते हैं। रिपोर्ट्स हैं कि कई सवालों पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी। जिस कारण NCB दीपिका के जवाबों से संतुष्ट नहीं है।
सुशांत लेते थे वेनिटी वैन मे ड्रग्स- श्रद्धा कपूर
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा ने सुशांत की उस फार्महाउस पार्टी में शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है जिसमें ड्रग्स लिए जा रहे थे। लेकिन उन्होंने ड्रग्स का सेवन करने की बात से इंकार कर दिया। इसके अलावा श्रद्धा ने यह भी कहा कि सुशांत कभी-कभी शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में जाकर भी ड्रग्स लेते थे। हालांकि, अभी कई बाते सामने आना बाकी है।
सारा ने सुशांत के साथ रिलेशनशिप को स्वीकार किया
ABP न्यूज के मुताबिक सारा ने बताया कि 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। वह उनके साथ कैप्री फार्महाउस में भी रहने लगी थीं। सारा ने कहा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे और वह उनके साथ पार्टीयों में भी शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने ड्रग्स नहीं लिए। हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि सुशांत, सारा के साथ रिश्ते में आने से पहले से ड्रग्स ले रहे थे।
तेजी से जांच में जुटी है NCB
शुक्रवार को NCB ने रकुलप्रीत से पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स हैं कि इस दौरान उन्होंने भी कुछ सितारों के नाम बताए हैं। उनके अलावा इस हफ्ते कई बार रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के CEO ध्रुव से भी पूछताछ की गई थी। जिसमें जाया और करिश्मा प्रकाश काम करती हैं। इस मामले में आज धर्मा प्रोडक्शन में काम करने वाले क्षितिज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है।