यूपी: भाजपा विधायक की बेटी ने कहा, दलित से की शादी इसलिए मारना चाहते हैं पिता

दलित युवक से शादी करने वाली उत्तर प्रदेश के एक विधायक की बेटी ने अपने पिता से खुद की जान को खतरा बताया है। बरेली के बिठारी चैनपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए कहा है कि वह खुश और आजाद रहना चाहती हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
23 वर्षीय साक्षी के अब तक 2 वीडियो सामने आ चुके हैं। एक वीडियो में वह 29 वर्षीय अजितेश कुमार के साथ शादी करने की बात बताते हुए कह रही हैं, "मैं साक्षी और ये मेरे पति अभी। हमने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और अब मेरे घरवालों ने लोगों को हमारे पीछे लगा दिया है। हम भागते-भागते बहुत परेशान हो चुके हैं।" वह बरेली के पुलिस कप्तान से उनकी सुरक्षा करने की मांग कर रही हैं।
वीडियो में साक्षी के साथ उनके पति अजितेश उर्फ अभी भी हैं, जो कह रहे हैं, "हम लोग जहां होटल में रूके हुए थे, वहां सुबह वो आ गए। हमें वहां से निकलने का मौका मिल गया क्योंकि उनका पूरा प्लान है हमें मारने का।" अजितेश आगे कहते हैं, "वो लोग अपनी इज्जत बचाने के लिए...क्योंकि मैं एक दलित परिवार से हूं, ये कारण है। वो लोग फिलहाल हमें मारना चाहते हैं। इसलिए मीडिया का सहारा ले रहे हैं।"
दूसरे वीडियो में साक्षी नाम लेकर अपने पिता और उनके गुंडों को खुद से दूर रहने की चेतावनी दे रही हैं। वह कह रही हैं, "पापा और विक्की, प्लीज अब मान जाओ और शांति से जियो और रहने दो, क्योंकि मैंने सच में शादी कर ली है...पापा आपने जो अपने कुत्ते भेज रखे हैं मेरे पीछे, जैसे कि राजीव राणा, उसको बताओ कि अगर मेरे सिर के ऊपर से पानी चला गया तो उसका पूरा खानदान जेल में होगा।"
साक्षी आगे कह रही हैं, "अब शांति से जियो और राजनीति करो। मैं खुश रहना चाहती हूं और आजाद रहना चाहती हूं।" वह बरेली के सांसद से उनके पिता का साथ न देने को कह रही हैं क्योंकि सच में उनकी जान खतरे में है।
Another video of the couple requesting help. pic.twitter.com/S9Uc63Zqc4
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) July 10, 2019
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और पार्टी की ओर से मामले पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच DIG आरके पांडे ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए SSP को जोड़े को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को ये नहीं पता कि जोड़े को सुरक्षा का कहां दी जाए, क्योंकि उन्होंने अपनी लोकेशन नहीं बताई है। सोशल मीडिया पर जोड़े के लिए भारी समर्थन देखने को मिल रहा है।
विधायक मिश्रा इससे पहले भी विवादों में रहे हैं और उन पर भड़काऊ भाषण देने के लिए कई मुकदमे दर्ज हैं। 2018 में उन्होंने एक भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद मोहर्रम के जुलूस में हंगामा हो गया था। इससे पहले अन्य विवादित बयान में उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के घर से थाने चलेंगे। वहीं, उनका एक पूर्व प्रधान को 56 मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का वीडियो भी वायरल हुआ था।