तमिलनाडु: दलित छात्र और उसकी दादी को उच्च जाति के छात्रों ने पीटा, 4 पकड़े गए
तमिलनाडु के करूर में 14 वर्षीय दलित छात्र और उसकी दादी के साथ उच्च जाति के कुछ छात्रों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना 25 अगस्त की है। पीड़ित अल्लियाकावुंदनूर के उप्पिडिमंगलम सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है। बताया जा रहा है कि बस में यात्रा करते समय उच्च जाति के एक छात्र से उसका विवाद हो गया था।
बस में हुए विवाद का बदला लेने दलित छात्र के घर पहुंचा आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक, दलित छात्र का जब उच्च जाति के छात्र से विवाद हुआ तो काफी देर बहस होती रही। इसके बाद बहस हाथापाई में बदल गई। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने उसे तुरंत रोक दिया। घटना के अगले दिन उच्च जाति का छात्र अपने कुछ साथियों को लेकर दलित छात्र के घर पहुंचा और वहां छात्र और उसकी दादी कलियाम्मल पर हमला किया। दलित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
दलित छात्र ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ एक चुटकुले पर हंस रहा था, इससे ऊंची जाति का छात्र गुस्से में आ गया। छात्र ने बताया कि उसे बस में पीटा गया और बाद में घर आए 20 लोगों ने उसे जातिसूचक के नाम से बुलाया और उसकी दादी को भी पीटा। पुलिस ने शिकायत के बाद 2 छात्रों, इलांगो और मणिकंदन, के अलावा 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच चल रही है।