Page Loader
रायबरेली: मां की मजदूरी मांगने पर दबंगों ने नाबालिग दलित को पीटा, पैर चटवाए
रायबरेली: मां की मजदूरी मांगने पर दबंगों ने नाबालिग दलित को पीटा, पैर चटवाए (तस्वीर- घटना का वीडियो)

रायबरेली: मां की मजदूरी मांगने पर दबंगों ने नाबालिग दलित को पीटा, पैर चटवाए

Apr 19, 2022
11:52 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जातिवादी हिंसा का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सवर्ण जाति के कुछ दबंगों ने कक्षा 10 के छात्र एक दलित नाबालिग के साथ जमकर मारपीट की और उससे अपने पैर भी चटवाए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीड़ित ने एक आरोपी से अपनी मां की मजदूरी के पैसे मांगे थे जिसके बाद उसके साथ ये मारपीट की गई। पुलिस ने दो नाबालिगों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला

पीड़ित का पिता नहीं, मजदूरी करके परिवार को पालती है मां

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक के पिता की मौत हो चुकी है और जगतपुर कस्बे की रहने वाली उसकी मां मजदूरी करके परिवार को पालती है। आरोप है कि पीड़ित की मां ने एक आरोपी के खेत पर मजदूरी की थी, लेकिन उसे पैसे नहीं मिले थे। पीड़ित जब उससे अपनी मां की मजदूरी के पैसे मांगने गया तो उससे ये बात सहन नहीं हुई और वो पीड़ित को घुमाने के बहाने एक बाग में ले आया।

मार-पिटाई

बाग में आरोपियों ने पीड़ित को बेल्ट और बिजली की केबल से पीटा

बाग में लाकर दबंग और उसके दोस्तों ने पीड़ित की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने पीड़ित को बेल्ट और बिजली की केबल से भी मारा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित से अपने पैर भी चटवाए और इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना 10 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो रविवार को सामने आय़ा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल घटना के वीडियो में पीड़ित को कान पकड़ पर जमीन पर बैठे हुए देखा जा सकता है। आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठे हुए हैं और कुछ पीड़ित को देखकर हंस रहे हैं। इस बीच एक आरोपी पीड़ित से पूछता है, "हमें पहचानते नहीं हो क्या?" इसके बाद वो उसे ठाकुर बोलने को कहता है। एक अन्य आरोपी पीड़ित से पूछता है कि क्या वो फिर से ऐसी गलती करेगा।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

खून से लथपथ

पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़कर भागे आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़ कर मौके से फरार हो गए। कुछ समय बाद जब स्थानीय लोग मौके से गुजरे तो पीड़ित को खून से लथपथ पाकर उन्होंने उसकी मां को इसके बारे में बताया। पीड़िता की मां ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को SC/ST एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।