Page Loader
दलाई लामा ने बच्चे को किस करने के लिए माफी मांगी, जानें पूरा विवाद 
दलाई लामा ने किस करने के वीडियो पर बच्चे और परिवार से माफी मांगी

दलाई लामा ने बच्चे को किस करने के लिए माफी मांगी, जानें पूरा विवाद 

लेखन गजेंद्र
Apr 10, 2023
01:47 pm

क्या है खबर?

तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने बच्चे से जुड़े वीडियो पर खेद जताते हुए बच्चे और उसके परिवार से माफी मांगी है। लामा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वीडियो हालिया बैठक का है और बच्चे ने गले लगाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से पहुंची ठेस के लिए वह माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा लोगों से मासूमियत से मिलते हैं और घटना के लिए खेद जताते हैं।

विवाद

क्या है मामला?

हाल ही में दलाई लामा के बौद्ध कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जब एक बच्चा उन्हें सम्मान देने के लिए झुकता है तो वह लड़के के होठों को चूमते हुए दिखते हैं। इसके बाद उस बच्चे को अपनी चीभ चूसने के लिए कहते हैं। वीडियो सामने आने के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। लोगों ने उनकी काफी आलोचना की, जबकि लामा के अनुयायियों का कहना था कि वह बच्चे से मजाक कर रहे थे।