LOADING...
सर्दी से बचाव के लिए अयोध्या की गायों को मिलेंगे जूट के कोट

सर्दी से बचाव के लिए अयोध्या की गायों को मिलेंगे जूट के कोट

Nov 24, 2019
06:51 pm

क्या है खबर?

सर्दियों के आगमन के साथ ही अयोध्या की गायों को जल्द ही सर्दियों से बचाव के लिए जूट के कोट मिल सकते हैं। अयोध्या नगर निगम ने गायों के लिए जूट कोट खरीदने का फैसला लिया है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन जूट कोटों की पहली डिलीवरी नवंबर में आएगी और हर कोट की कीमत 250-300 रुपये होगी। इसके अलावा गायों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

बयान

तीन-चार चरणों में लागू होगी योजना, बछड़ों के लिए पहला ऑर्डर

अयोध्या नगर निगम कमिश्नर नीरज शुक्ला ने योजना की जानकारी देते हुए बताया, "हम गायों के लिए कोट बनवाने की प्रक्रिया में हैं। ये योजना तीन-चार चरणों में लागू की जाएगी। सबसे पहले हम बैसिंहपुर गोशाला से शुरूआत करेंगे जिसमें करीब 1200 पशु हैं। इनमें 700 सांड और बाकी गाय और बछड़े हैं।" शुक्ला ने बताया कि शुरूआत बछड़ों के कोट के साथ की गई है और उनके लिए 100 कोट ऑर्डर कर दिए गए हैं।

डिजाइन

बछड़ों, गायों और सांडों के लिए बनेंगे अलग-अलग डिजाइन के कोट

शुक्ला ने बताया, "बछड़ों के लिए तीन परत वाले कोट बनाए जा रहे हैं। हमने सबसे अंदरूनी परत में नरम कपड़े का प्रयोग करने को कहा है। इसके साथ ही जूट का भी प्रयोग किया जाएगा जो शरीर को गर्मी देता है।" शुक्ला ने ये भी बताया कि गायों और सांडों के लिए अलग-अलग डिजाइन के कोट बनेंगे। जहां सांडों के कोट केवल जूट से बनाए जाएंगे वहीं गायों के कोट दो परत वाले होंगे।

Advertisement

अन्य इंतजाम

कड़ी सर्दी से बचाव के लिए अलाव का भी होगा इंतजाम

शुक्ला ने बताया कि गायों के कोटों को उनके साथ सिलने पर भी विचार किया गया था क्योंकि वो बार-बार गिर जाते हैं। गायों को सर्दी से बचाने के लिए अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे जिनमें अलाव भी शामिल है। शुक्ला ने बताया, "गोशालाओं में गायों को कड़ी सर्दी से बचाने के लिए अलाव का भी इंतजाम किया जाएगा। जमीन पर धान का पैरा डाला जाएगा ताकि अगर वो बैठती हैं तो उन्हें गर्मी मिले।"

Advertisement

बयान

"हमारा लक्ष्य गायों की सेवा करना"

पूरी योजना पर अयोध्या नगर निगम के मेयर रिषिकेश उपाध्याय ने कहा, "हमारा लक्ष्य गायों की सेवा करने का है। हम अन्य गोशालाएं भी बना रहे हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर बनाने के इंतजाम हैं।"

Advertisement