बेंगलुरू: रात 11 बजे बाहर घूम रहे दंपति पर लगाया जुर्माना, दो पुलिसकर्मी निलंबित
क्या है खबर?
बेंगलुरू पुलिस पर एक दंपति को आधी रात में परेशान करने का आरोप लगा है। पीड़ित दंपति ने ट्विटर के माध्यम से बेंगलुरू पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की।
इस मामले की प्रारंभिक जांच के बाद सम्पीगेहल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि गुरुवार रात 11 बजे के बाद सड़क पर टहल रहे एक दंपति से पुलिसकर्मियों ने 'कानून तोड़ने' का हवाला देकर जुर्माना वसूला था।
जानकारी
महिला के आंसू देखकर भी नहीं पिघली पुलिस
पीड़ित कार्तिक ने बताया कि एक पुलिस पेट्रोलिंग वैन उनके पास रुकी और उनसे पूछताछ करने लगी।
पुलिसकर्मियों ने दंपति से आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा। जब उन्होंने कारण जानना चाहा तो पुलिस ने कहा कि रात 11 बजे बाहर घूमना गैरकानूनी है।
आरोप है कि जब दंपत्ति ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए। इसके बाद पीड़ित कार्तिक की पत्नी रोने लगी। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ।
जानकारी
पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति को दी गिरफ्तार करने की धमकी
पीड़ित कार्तिक ने ट्विटर पर लिखा है कि माफी मांगने के बावजूद पुलिस ने उन्हें जाने देने से मना कर दिया और 3,000 रुपये जुर्माने की मांग की। जुर्माना न देने पर पुलिसकर्मी पति-पत्नी को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे।
इस दौरान एक पुलिसकर्मी कार्तिक को थोड़ा दूर ले गया और कहा कि 1,000 रुपये तो देने होंगे।
इसके बाद पेटीएम से 1,000 रुपये का भुगतान होने पर पुलिसकर्मियों ने दंपति को चेतावनी देते हुए जाने दिया।
जानकारी
पेटीएम से भुगतान के लिए किया मजबूर- पीड़ित
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिसकर्मियों ने पेटीएम के माध्यम से 1,000 रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया।
यह जोड़ा अपने दोस्त के जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक पुलिस पेट्रोलिंग वैन ने इन्हें रोक लिया।
एक ट्विटर थ्रेड में कार्तिक पत्री ने आपबीती सुनाई है। उनके इस ट्वीट पर कई रिट्वीट हुए हैं और लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जांच
पुलिस ने शुरू की जांच
बेंगलुरू पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित के इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर पूर्व डिवीजन के पुलिस उपायुक्त अनूप ए शेट्टी ने इस ट्विटर थ्रेड का जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है और अभी जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है, तो वे उनसे संपर्क करें।