
मैसूर में प्री-वेडिंग शूट के दौरान नदी में डूबे वर-वधू, दोनों की मौत
क्या है खबर?
आधुनिक दौर के बदलते परिवेश में शादी के पहले प्री-वेडिंग शूट कराने का चलन बढ़ता जा रहा है।
शादी से पहले जोड़े अपनी कुछ यादगार तस्वीरें खिंचवाने के लिए अलग-अलग रोमांचक आइडिया और जगह ढूंढने लगे हैं।
ऐसे ही एक रोमांचक प्री-वेडिंग शूट ने मैसूर के एक जोड़े के जीवन को खत्म कर दिया। शूट के दौरान वर-वधू की नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे दोनों परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया।
प्रकरण
तलकाडू में कावेरी नदी पर बनाया था प्री-वेडिंग शूट का प्लान
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक मैसूर में कथानमारहल्ली के निवासी चंद्रू और उसकी होने वाली पत्नी शशिकला है।
दोनों की एक सप्ताह पहले ही सगाई हुई थी और दोनों परिवारों ने शादी के लिए 22 नवंबर का दिन तय किया था।
ऐसे में जोड़े ने शादी से पहले यादगार प्री-वेडिंग शूट कराने का फैसला किया था। इसके लिए दोनों के परिवारों ने मिलकर मैसूर पैलेस, मुदुखुथोर मंदिर और तलकाडू में कावेरी नदी को चुना था।
घटना
पैर फिसलने से नदी में डूबे वर-वधू
पुलिस ने बताया कि शशिकला और चंद्रू ने फोटोग्राफर और परिवार के दो लोगों के साथ मल्लीकार्जुन स्वामी मंदिर और मैसूर पैलेस में शूटिंग कराई। इसके बाद वह तलकाडू पहुंच गए, लेकिन उन्हें नदी में जाने के लिए नांव नहीं मिली।
उन्होंने हरिगोल (एक प्रकार की नाव) में फोटो खिंचावने का निर्णय किया, लेकिन शशिकला की ऊंची हील के सैंडल के कारण वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर पड़ी और उसे बचाने के प्रयास में चंद्रू भी गिर गया।
प्रयास
गोताखोरों के प्रयास के बाद भी नहीं बच पाई दोनों की जिंदगी
चंद्रू और शशिकला के नदी में गिरने की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना पर अन्य गोताखोरों को लेकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव ढूंढने का कार्य शुरू कराया। करीब तीन-चार घंटे के बाद गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद किए।
घटना के कारण पूरे तलकाडू में शोक की लहर छा गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिगोल में नदी में उतरना बहुत ही खतरनाक होता है।
शोक
दोनों परिवारों में छाई शोक की लहर
पुलिस ने बताया कि चंद्रू और शशिकला की मौत की खबर से दोनों के परिवारों में शोक की लहर छा गई। सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
शवों को बाहर निकाले जाने के दौरान परिजनों की चित्कार से मौके पर कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि दोनों घरों में जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अब सब कुछ धरा रह गया। अन्य रिश्तेदारों ने दोनों के माता-पिता को ढांढस बंधाया।