
कोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में देश में मिले लगभग 8,000 मरीज, हुईं रिकॉर्ड मौतें
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,736 पहुंच गई है। इनमें से 86,422 सक्रिय मामले हैं, 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,971 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में देश में 7,964 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं इस दौरान 265 लोगों की जान गई, जो कोरोना वायरस के कारण एक दिन में हुई मौतों की सर्वाधिक संख्या है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 62,228 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 2,098 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 20,246 नए मामले सामने आ चुके हैं और 154 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 398 मौत समेत 17,386 मामले और गुजरात में 980 मौत समेत 15,934 मामले सामने आए हैं।
जानकारी
महाराष्ट्र में ठीक हुए 8,000 से ज्यादा लोग
महाराष्ट्र में बीते दिन 8,000 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। यह एक दिन में किसी भी राज्य में ठीक हुए लोगों की सबसे बड़ी संख्या है।
फैसला
पश्चिम बंगाल में 1 जूुन से खुलेंगे धार्मिक स्थल
पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 जून से राज्य में सभी धार्मिक स्थल खोलने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 1 जून से राज्य में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च समेत तमाम धार्मिक स्थल खुल सकेंगे, लेकिन अधिकतम 10 लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। इससे ज्यादा की भीड़ होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों का मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
लॉकडाउन
लॉकडाउन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मिले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय करने के लिए चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले शाह ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से टेलीफोन पर बातचीत कर सुझाव लिए थे। कई राज्यों ने सुझाव दिया कि हालात अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए लॉकडाउन जारी रखने की जरूरत है। माना जा रहा है कि सरकार दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ा सकते हैं।
लॉकडाउन
देश के ज्यादातर हिस्सों से हट सकती हैं पाबंदियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन के पांचवें चरण में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों को छोड़कर बाकी जगहों पर पाबंदियों को खत्म किया जा सकता है। राज्यों को चरणबद्ध तरीके से होटल, शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स आदि खोलने की इजाजत दी जा सकती है। वहीं सार्वजनिक परिवहन भी शुरू किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में इसका ऐलान कर सकते हैं।