LOADING...
देश में 1.45 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते दिन मिले 6,535 नए मरीज

देश में 1.45 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते दिन मिले 6,535 नए मरीज

May 26, 2020
09:50 am

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,45,380 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस महामारी के 80,722 सक्रिय मामले हैं, 60,491 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,167 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में देश में 6,535 नए मामले सामने आए और 146 लोगों की मौत हुई है। बीते लगभग एक सप्ताह में रोजाना नए मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। सोमवार को पहली बार यह कम हुई है।

संक्रमण

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश

महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 52,667 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 1,695 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 17,082 नए मामले सामने आ चुके हैं और 118 मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में 888 मौत समेत 14,460 मामले और दिल्ली में 276 मौत समेत 14,053 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस

जुलाई में चरम पर पहुंचेंगे मामले- जानकार

देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों के चेतावनी जारी की है कि अगले महीने संक्रमण की रफ्तार बढ़ेगी और जुलाई तक देश में कोरोना वायरस के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आने वाले दो महीेने भारत के लिए कड़ी परीक्षा की घड़ी होंगे। भारत लॉकडाउन के कारण संक्रमण के मामलों पर रफ्तार लगाने में कामयाब रहा था, लेकिन अब पाबंदियां हटने के बाद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

राहत

कोरोना वायरस की चपेट से मुक्त है लक्षद्वीप

कई राज्यों में रोजाना सैंकडों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहीं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में आज तक इस खतरनाक वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह जगह पूरी तरह महामारी से मुक्त है। लक्षद्वीप छोटे-छोटे 36 द्वीपों का एक समूह है जिसकी आबादी करीब 64 हजार है। शनिवार से पहले सिक्किम, नागालैंड और लक्षद्वीप में कोई मामला नहीं था, लेकिन अब केवल लक्षद्वीप ऐसा बचा है, जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन का इंसानी ट्रायल शुरू

अमेरिका बायोटेक्नोलॉजी कंपनी नोवावैक्स ने ऐलान किया है उसने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंसानी ट्रायल शुरू किया है। कंपनी ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन शहर के 131 लोगों पर इसका ट्रायल शुरू किया है। इसमें वैक्सीन की सुरक्षा और इसकी कारगरता देखी जाएगी।

दवा

WHO ने अस्थायी तौर पर रोका HCQ का ट्रायल

दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमितों पर मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) का ट्रायल अस्थायी तौर पर रोक दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस दवा से कोरोना मरीजों को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है। दरअसल, द लैंसेट ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि HCQ लेने वाले कोरोना मरीजों के मौत की संख्या HCQ नहीं लेने वाले मरीजों की संख्या में ज्यादा है।