
उत्तर प्रदेश: मेरठ में कंटेनर ने वाहनों को टक्कर मारी, कार को 3 किलोमीटर तक घसीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कंटेनर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक कार को तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
बताया जा रहा है कि कार चालक से बहस होने के बाद कंटेनर चालक ने यह हरकत की। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने कंटेनर चालक अमित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कंटेनर चालक नशे में धुत था।
घटना
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंटेनर जब कार को घसीटते हुए ले जा रहा था, तब उसने कई वाहनों को टक्कर मारी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
कार सवार अनिल ने बताया कि उन्होंने कंटेनर चालक से कुछ बहस की थी, जिसके बाद वह उनकी कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में कर लिया है। परतापुर पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कंटेनर चालक दिल्ली जा रहा था।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वायरल वीडियो
Truck driver's revenge after men in car allegedly Insulted him - Meerut, UP.pic.twitter.com/u7Ls4Y6FAH
— Mihir Jha (@MihirkJha) February 12, 2023