अमित शाह और येदियुरप्पा के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। वे होम क्वारंटाइन में हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से नियमों का पालन करने को कहा है।
पिछले दो दिन में कार्ति पांचवें ऐसे बड़े नेता हैं जिसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।
ट्वीट
हल्के बीमार हैं कार्ति
अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुे कार्ति ने ट्वीट किया, 'मुझे अभी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मेरे लक्षण हल्के हैं और मेडिकल सलाह के तहत मैं होम क्वारंटाइन में हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आने वालों से मैं सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध करता हूं।'
बता दें कि कार्ति तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस सांसद हैं और उनका नाम अपने पिता के साथ कई घोटालों में आ चुका है।
नेताओं में संक्रमण
पिछले दो दिनों में अमित शाह समेत पांच बड़े नेता पाए गए संक्रमित
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में पांच बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें अमित शाह भी शामिल हैं जिन्हें कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उनकी तबीयत स्थिर है, हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, शाह गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
अन्य मामले
ये बड़े नेता भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 77 वर्षीय येदियुरप्पा की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी बेटी को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
मौत
कोरोना वायरस से हो चुकी है दो चुने हुए नेताओं की मौत
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो चुने गए नेताओं की मौत भी हो चुकी है। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था। उन्हें 18 जुलाई को संक्रमित पाया गया था और वह पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड जैसी बीमारियों से ग्रसित थीं।
इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी।
जानकारी
देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
देश में अब तक 18 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 38,135 की मौत हुई है। पिछले कई दिन से देश में रोजाना 50,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और 700 से अधिक मौतें हो रही हैं।