उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर छात्रा को किया आग के हवाले
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नगरिया मोड़ पर रिंग रोड किनारे खेत में अर्धनग्न और जली हुई हालत में मिली BA द्वितीय की एक छात्रा के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, छात्रा के कॉलेज से लौटते समय तीन युवकों ने उसे घेर लिया था और खेत में ले जाकर गैंगरेप का प्रयास किया था। इसमें सफलता नहीं मिलने पर आरोपियों ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
सोमवार को जली हुई हालत में मिली थी छात्रा
बता दें कि पुलिस ने सोमवार शाम को छात्रा को नगरिया मोड़ पर रिंग रोड किनारे खेत में अर्धनग्न और जली हुई हालत में अस्पताल पहुंचाया था। पूछताछ में सामने आया था कि सुबह उसके पिता उसे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित स्वामी शुकदेवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छोड़कर गए थे। शाम पांच बजे पिता के पहुंचने पर वह नहीं मिली। कुछ देर बाद पुलिस ने उसके जली हुई हालत में मिलने की सूचना दी थी।
72 प्रतिशत तक जल चुकी थी छात्रा
पुलिस ने बताया कि छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे लखनऊ रैफर कर दिया। घटना में वह 72 प्रतिशत तक जल चुकी है। उसका गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है और उसकी निगरानी की जा रही है।
छात्रा ने पुलिस के सामने किया वारदात का खुलासा
पुलिस अधीक्षक (SP) एस आनंद ने बताया कि बुधवार को छात्रा ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को कॉलेज से लौटते समय तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया था और रिंग रोड के पास स्थित खेत में ले गए। उस दौरान आरोपियों ने उससे गैंगरेप का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पहले और बाद के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।
छात्रा के बयानों में है बड़ी असमानता
SP आनंद ने बताया कि छात्रा ने मंगलवार को कहा था कि उसे नहीं पता कि वह कॉलेज की तीसरी मंजिल से अस्पताल कैसे पहुंची? बुधवार को उसने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। ऐसे में उसके बयानों में बड़ी असमानता है। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज में छात्रा कॉलेज में प्रवेश करने के 20 मिनट बाद ही एक टूटी दीवार से बाहर निकलती दिख रही है। इसके बाद वह नहर सड़क पर अकेली जाती नजर आती है।
मामले की जांच के लिए गठित की तीन टीमें
SP आनंद ने बताया कि CCTV फुटेज में छात्रा को एक कक्षा के बाहर अपने दोस्तों से बात करते तथा पुस्तकालय में जाते हुए भी देखा गया है। ऐसे में मामले की गहनता से जांच होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में तीन टीमें और एक SOG की टीम गठित की गई है। छात्रा की सुरक्षा के लिए लखनऊ अस्पताल में उपाधीक्षक के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
छात्रा के दोस्तों से भी की जा रही है पूछताछ
SP आनंद ने बताया कि छात्रा सोमवार को वह जिन दोस्तों से मिली थी और जिन्हें फोन किया था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। छात्रा के खेत में होने की सूचना गांव के ही आसिफ अली नाम के युवक ने दी थी।
साल 2019 में विवादों में रहा था मुमुक्षु आश्रम
बता दें कॉलेज चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित किया जाता है। यह आश्रम साल 2019 में काफी विवादों में रहा था। उस दौरान लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन छात्रा के बाद में आरोपों को वापस लेने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। ऐसे में इस मामले में भी पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।