Page Loader
पश्चिम बंगालः आसनसोल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला

पश्चिम बंगालः आसनसोल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला

Apr 29, 2019
11:50 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मतदान के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बता दें, पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर चौथे चरण के तहत मतदान जारी है। यह पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा की खबरें आ रही है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

जानकारी

बाबुल सुप्रियो ने लगाया यह आरोप

घटना के बाद बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मतदाताओं को मत डालने से रोका जा रहा है। हमारी लड़ाई लोकतंत्र स्थापित करने की है। लोकतांत्रिक देश में खड़े होकर यह बात कहना मेरे लिए शर्मनाक है।"

ट्विटर पोस्ट

बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला

लाठीचार्ज

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया। भाजपा कार्यकर्ता अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में मतदान शुरू करवाने की मांग कर रहे थे, जबकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अर्धसैनिक बलों की गैर-मौजूदगी में मतदान जारी रखने की मांग पर अड़े थे। इस बार पर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। बता दें, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो का मुकाबला TMC की मुन मुन सेन से है।

ट्विटर पोस्ट

भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजनीतिक हिंसा

मुर्शिदाबाद में हुई थी कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता तियारुल शेख के रूप में हुई है जो वोट डालने गया था। वहां बहस होने पर लोगों के एक समूह ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कांग्रेस ने इस हत्या के लिए ममता बनर्जी की TMC को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं अन्य घटनाओं में 5 राजनीतिक कार्यकर्ता घायल हुए थे।

लोकसभा चुनाव

चौथे चरण के तहत मतदान जारी

आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 12.79 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की 8, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के एक हिस्से पर मतदान हो रहा है। इस दौरान 957 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी।