ठगी करने वाले चीनी गैंग का पर्दाफाश, पांच लाख भारतीयों को 150 करोड़ का चूना लगाया
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल ऐप्स के जरिए ठगी करने वाले एक चीनी गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग लोगों को ऐप्स के जरिए तेजी से पैसे बनाने का लालच देता था और उन्होंने दो महीने में ही 5 लाख भारतीयों को 150 करोड़ का चूना लगा दिया।
साइबर सेल ने मामले में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), एक तिब्बती महिला और आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कई बैंक अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
घोटाला
24-35 दिन में पैसे दोगुना करने का लालच देता था गैंग
साइबर सेल के अनुसार, ये गैंग एक मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी होने का दावा कर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। इसके लिए उन्होंने कुछ ऐप लॉन्च किए जो लोगों को निवेश करने पर 24-35 दिन में पैसे दोगुने करने का लालच देते थे।
लोगों को 300 रुपये से कुछ लाख तक का निवेश करने का विकल्प दिया जाता था और अगर वे किसी और व्यक्ति को ऐप से जोड़ते थे तो उन्हें 5-10 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।
मॉडल
शुरू में लोगों को देते थे कमीशन, ज्यादा निवेश पर अकाउंट्स ब्लॉक
साइबर सेल के अनुसार, जिन ऐप्स के जरिए यह गैंग ठगी करता था, उनमें पॉवर बैंक और EZ प्लान जैसे ऐप शामिल थे। इनमें निवेश करने और अन्य लोगों को जोड़ने पर लोगों को पहले कुछ कमीशन दिया जाता था ताकि वे उनका भरोसा जीत सकें।
लोगों ने ऐप्स को असली मानते हुए इसमें खुद और अपने दोस्तों को निवेश कराना शुरू भी किया, लेकिन जैसे ही वे ज्यादा पैसे निवेश करते, उनके अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया जाता था।
संपर्क
टेलीग्राफ और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क करता था गैंग
इन ऐप्स को लोगों तक कैसे पहुंचाया गया, इसके बारे में आरोपियों ने बताया कि वे टेलीग्राफ और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और उनसे ऐप डाउनलोड करने को कहते थे। इसके अलावा यूट्बूब चैनल्स के जरिए भी इन ऐप्स को प्रमोट करते थे।
साइबर सेल के अनुसार, गैंग के चीनी आका भारतीय नाम रख कर लोगों से संपर्क करते थे। गैंग में शामिल भारतीय उनका साथ देते थे।
पैसा
शेल कंपनियों के जरिए देश से बाहर भेजा जाता था पैसा
साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमर उजाला को बताया कि भारतीयों से ठगे गए पैसों को ये गैंग सेल कंपनीज के जरिए चीन समेत अन्य देशों में भेजता था।
गैंग में शामिल CA ये शेल कंपनियां बनाते थे और इन्हें दो-तीन लाख में चीनी आकाओं को बेच देते थे। गुरुग्राम के एक आरोपी CA ने ऐसी 110 कंपनियां बनाई थीं और अपने परिजनों और दोस्तों को इनका डायरेक्टर बनाते थे।
जानकारी
11 करोड़ रुपये ब्लॉक, CA से 97 लाख रुपये कैश बरामद
साइबर सेल DCP अन्येष रॉय ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न बैंक अकाउंट्स में जमा गैंग के 11 करोड़ रुपये ब्लॉक कर दिए हैं। इसके अलावा गुरूग्राम के एक CA से 97 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है।