मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की उत्तराखंड में इमरजेंसी लैंडिंग, खेत में उतारा गया
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की बुधवार को इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। यह फैसला खराब मौसम को देखते हुए लिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त का हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ में मिलम ग्लेशियर की तरफ जा रहा था, तभी खराब मौसम के कारण उसे मुनस्यारी के रालम में उतारा गया है। राजीव कुमार के साथ राज्य के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी शामिल थे।
ट्रैकिंग के लिए निकले थे दोनों अधिकारी
अमर उजाला के मुताबिक, राजीव कुमार और जोगदंडे हेलीकॉप्टर से ट्रैकिंग के लिए मिलम जा रहे थे, लेकिन हिमालयी क्षेत्र में खराब मौसम से हेलीकॉप्टर आगे नहीं बढ़ा तो उसे खेत में उतारना पड़ा। जानकारी मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा गया था। दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं। बता दें कि राजीव कुमार ने एक दिन पहले ही महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की घोषणा की है।
पिछले दिनों वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले दिनों भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ित इलाके में दौरा करते समय इमरजेंसी लैंडिंग की थी। हेलीकॉप्टर दरभंगा से मुजफ्फरपुर बाढ़ पीड़ित लोगों की सहायता के लिए पहुंचा था। इस दौरान उसे एक जलभराव वाले इलाके में उतरना पड़ा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। बता दें कि अभी पहाड़ों पर मौसम काफी खराब है। मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।