अगली खबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, 3 जवान शहीद
लेखन
गजेंद्र
May 08, 2025
10:53 am
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान गुरुवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से 3 जवान शहीद हो गए।
घटना छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुकमा जिले में हुई है। यहां नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है।
बताया जा रहा है कि एक सुरंग में नक्सलियों ने IED बिछाया था, जिसकी चपेट में जवान आए हैं।
धमाका
बीजापुर में 15 नक्सली मारे गए थे
इससे एक दिन पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
इससे पहले सुकमा जिले में नक्सलियों ने उपसचिव की हत्या की थी।
बता दें कि इलाके में काफी बड़े स्तर पर नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है, जिसमें अर्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस की टीम और रिजर्व गार्ड की टीम शामिल है।