Page Loader
दो महीने में छह बार बेची गई छत्तीसगढ़ की युवती, अंत में की आत्महत्या

दो महीने में छह बार बेची गई छत्तीसगढ़ की युवती, अंत में की आत्महत्या

Feb 09, 2021
10:37 am

क्या है खबर?

मानव तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले में छत्तीसगढ़ की एक 18 वर्षीय लड़की को दो महीने में छह बार बेचा गया। पीड़िता को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले लोगों को भी बेचा गया और अंत में उसने आत्महत्या कर ली। इस दौरान पीड़िता की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स से शादी भी कर दी गई। पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और वे अभी रिमांड पर हैं।

मामला

नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया गया पीड़िता का अपहरण

मामले की शुरूआत छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल इलाके से होती है। पीड़िता यहां अपने परिवार के साथ रहकर खेती में उनका हाथ बंटाती थी। 3 जुलाई, 2020 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले पंचम सिंह और उसकी पत्नी सविता नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को अपने साथ ले आए। यहां आकर उन्होंने पीड़िता के पिता को फोन कर फिरौती मांगना शुरू कर दिया और ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

मानव तस्करी

पंचम और उसकी पत्नी ने पीड़िता को 20,000 रुपये में बेचा

जब लड़की का पिता फिरौती नहीं दे पाया तो पंचम और उसकी पत्नी ने पीड़िता को छतरपुर के ही रहने वाले कल्लू रैकवार को 20,000 रुपये में बेच दिया। कल्लू ने पीड़िता को कुछ दिन अपने पास रखा और उसका शारीरिक शोषण करने के बाद उसे हरेंद्र सिंह बुंदेला नामक शख्स को बेच दिया। बुंदेला ने उसे राजपाल सिंह परमार, राजपाल ने देशराज कुशवाहा और देशराज ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले मुन्ना कुशवाहा को बेच दिया।

घटनाक्रम

सबसे अंत में संतोष कुशवाहा ने खरीदी पीड़िता, अपने बेटे से कराई शादी

पीड़िता को सबसे अंत में ललितपुर के ही रहने वाले संतोष कुशवाहा को बेचा गया जिसने उसे 70,000 रुपये में खरीदा। संतोष ने पीड़िता की अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे बबलू कुशवाहा से जबरदस्ती शादी करा दी। आखिरकार 10 सितंबर, 2020 को पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तब पूरा मामला सामने आया। अभी तीन राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शक

पुलिस को शक- अन्य लड़कियों की भी तस्करी कर चुके हैं पंचम और उसकी पत्नी

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और सभी को ट्रांजिट रिमांड पर छतरपुर से जशपुर लाया गया है। छतरपुर पुलिस ने कहा कि उन्हें शक है कि पंचम और उसकी पत्नी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाकों की अन्य लड़कियों का भी अपहरण करके अलग-अलग इलाकों में बेचा होगा। इस दृष्टिकोण से भी दोनों से पूछताछ की जा रही है।