Page Loader
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में पिकअप वाहन और बोलेरो में भीषण टक्कर, 3 बच्चों समेत 8 की मौत
छत्तीसगढ़ में भीषण हादसे की चपेट में 8 की मौत

छत्तीसगढ़: बेमेतरा में पिकअप वाहन और बोलेरो में भीषण टक्कर, 3 बच्चों समेत 8 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2024
10:37 am

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार रात पिकअप वाहन और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। करीब 23 लोग घायल हुए हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कठिया गांव के पास हुआ। मृतकों में भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) शामिल हैं। 4 गंभीर घायलों को रायपुर भेजा गया है।

हादसा

पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग

पर्थरा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर तिरैया गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां से वे रविवार रात को अपने गांव पर्थरा लौट रहे थे। तभी रास्ते में खड़े बोलेरो से पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि करीब 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बाकी 2 लोगों की अस्पताल में मौत हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ट्विटर पोस्ट

भयानक हादसे के बाद का दृश्य