
हरियाणा: बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल, दीवारों पर चढ़कर कमरों में पर्ची बांट रहे लोग
क्या है खबर?
हरियाणा की बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग दीवारों पर चढ़कर खिड़की से नकल की पर्ची फेंक रहे हैं।
यह वीडियो नूंह के तावडू उपमंडल स्थित चन्द्रावती स्कूल का बताया जा रहा है। यहां 5 मार्च को 10वीं कक्षा के बच्चों की शारीरिक शिक्षा की परीक्षा थी।
परीक्षा शुरू होने से पहले प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा का दावा किया था।
परीक्षा
परीक्षा कक्ष से प्रश्न पत्र की तस्वीरें लीक हुईं
जी न्यूज के मुताबिक, किसी छात्र ने परीक्षा कक्ष के अंदर से प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचकर उन्हें लीक कर दिया, जिसके बाद छात्रों को आसानी से नकल कराई गई।
खबर है कि नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में खुलेआम नकल चली है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी नकल नहीं रुकी।
जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चाहल का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
हरियाणा में कुछ इस तरह हो रही बोर्ड परीक्षा में नकल
हरियाणा में बोर्ड परीक्षा का दृश्य। कुछ साल पहले बिहार से ऐसी तस्वीर आई थी जो पूरे विश्व में चर्चित हुईं थी ।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) March 6, 2024
वीडियो वाया @Benarasiyaa pic.twitter.com/C9NAAGaTKx
जानकारी
हरियाणा में 27 फरवरी से चल रही हैं बोर्ड परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 10वीं की परीक्षाएं 26 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षा के लिए हरियाणा में 1,484 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।