
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में SDM की पत्नी से घर के बाहर ही लूट, चेन छीनी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की पत्नी के साथ उनके घर के बाहर ही लूट की वारदात हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार लुटेरे ताक लगाकर बैठे हैं और जैसे ही महिला घर से बाहर आती हैं, वे चेन लूटकर फरार हो जाते हैं।
बताया जा रहा है कि अधिकारी की पत्नी घर से दूध लेने के लिए बाहर आईं थीं।
वारदात
फर्रुखाबाद में तैनात हैं अधिकारी
यह वारदात PCS अधिकारी सुनील सिंह की पत्नी के साथ हुई है। सुनील सिंह मौजूदा समय में SDM के पद पर फर्रुखाबाद जिले में तैनात हैं। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है।
वीडियो में बाइक सवार लुटेरे अधिकारी की पत्नी की चेन खींचने के बाद उनको जोर का धक्का देकर भागते दिख रहे हैं। इलाके में लगे CCTV में यह वारदात कैद हुई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
वारदात का वीडियो वायरल
#PCS सुनील सिंह #SDM फर्रुखाबाद में तैनात है... #गाजियाबाद में पत्नी घर से दूध लेने के लिए निकली वापसी के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली 🙅 pic.twitter.com/CO2VWqcvoe
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) February 14, 2023