Page Loader
हिमाचल प्रदेश: मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भर-भराकर गिरा पहाड़, बाल-बाल बची कार; देखें डरावना वीडियो
हिमाचल प्रदेश के मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरा पहाड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@TTRHimachal)

हिमाचल प्रदेश: मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भर-भराकर गिरा पहाड़, बाल-बाल बची कार; देखें डरावना वीडियो

लेखन गजेंद्र
Aug 14, 2023
05:46 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा भर-भराकर गिर पड़ा। इस दौरान यहां से गुजर रहीं 2 कार बाल-बाल बच गईं। सोशल मीडिया पर पहाड़ के गिरने का वीडियो सामने आया है, जो काफी डरावना दिख रहा है। बारिश के बीच कार सवार अपनी कार को पीछे कर लेते हैं, जिससे वह पहाड़ के मलबे में चपेट में आने से बच जाते हैं।

आपदा

मलबे के कारण राजमार्ग का हिस्सा पूरी तरह बंद

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा समेला और बाथू के बीच हुआ। मलबे के कारण पूरा राजमार्ग मिट्टी से पट गया है, जिसके कारण यहां आवाजाही प्रभावित है। बारिश रुकने के बाद इसको हटाने का काम शुरू होगा। इससे पहले दगसेच के पास एक पहाड़ी गिरने से इसी राष्ट्रीय राजमार्ग का 100 मीटर हिस्सा मलबे से ढक गया था। जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मार्ग परिवर्तित किया है। मलबा हटाने का काम जारी है।

ट्विटर पोस्ट

मटौर-शिमला राजमार्ग पर पहाड़ गिरा