Page Loader
लखनऊ: कार से स्टंट करने पर कटा 26,000 रुपये का चालान, पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ में स्टंट दिखाते हुए कार चलाने पर 26,000 रुपये का जुर्माना (तस्वीर: pexels)

लखनऊ: कार से स्टंट करने पर कटा 26,000 रुपये का चालान, पुलिस ने हिरासत में लिया

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो 5 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स सड़कों पर बेतरतीब तरीके से कार चलाते हुए वीडियो शूट कर रहा था। पहले लखनऊ पुलिस ने उसका 26,000 रुपये का चालान काटा था, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। वीडियो में आरोपी ने अपना आशीष गौतम बताया है। उसकी कार के शीशों पर काली फिल्म भी चढ़ी हुई है।

कार्रवाई

जान जोखिम में डालकर कर रहा था वीडियो शूट

वीडियो में दिख रहा है कि आशीष गौतम काले रंग की टोयाटा कार को सड़क पर तेज रफ्तार में बिना नियमों का पालन किए दौड़ा रहा है। उसने कार की छत पर सिगरेट पीते हुए और दरवाजे पर झूलते हुए अपना वीडियो शूट करवाया। इस मामले में लखनऊ की गोमती नगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। बता दें कि लखनऊ के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई हो चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

स्टंटबाज का वायरल वीडियो