Page Loader
गोरखपुर: पुलिस की छापेमारी के दौरान व्यापारी की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित
गोरखपुर में पुलिस की छापेमारी के दौरान व्यापारी की मौत

गोरखपुर: पुलिस की छापेमारी के दौरान व्यापारी की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित

Sep 29, 2021
11:34 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक व्यापारी की मौत हो गई। इसके बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मृतक व्यापारी के दोस्तों का आरोप है कि आधी रात को होटल में चेकिंग के नाम पर आई पुलिस ने उसकी पिटाई की थी। जब वह बचने के लिए भागा तो गिरने से उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ पुलिस ने इसे हादसा करार दिया है।

जानकारी

कानपुर का रहने वाला था मृतक व्यापारी

मृतक व्यापारी की पहचान कानपुर के रहने वाले मनीष कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मनीष और उनके साथ दो अन्य लोग अपने दोस्त से मिलने गोरखपुर आए थे। मनीष के साथ आए हरवीर सिंह ने बताया, "हम तीन लोग अपने कमरे में सो रहे थे तभी आधी रात को घंटी बजी। मैंने दरवाजा खोलकर देखा तो 5-7 पुलिसकर्मी खड़े थे। वो कमरे के भीतर आए और हमारे पहचान पत्र मांगे।"

बयान

शराब के नशे में पुलिसवाले- सिंह

मनीष के साथ कमरे में रुके सिंह ने आगे बताया, "पुलिसकर्मियों के मांगने पर मैंने पहचान पत्र दिखा दिया और फिर मनीष को जगाया। मनीष ने पुलिस से पूछा कि वो रात को उन्हें परेशान क्यों कर रहे हैं तो पुलिसकर्मियों ने हमें धमकाना शुरू कर दिया। वो लोग शराब के नशे में थे। एक पुलिसकर्मी ने मुझे थप्पड़ मारा। उनमें से कईयों के पास बंदूक थी। फिर एक पुलिसवाला मुझे खींचकर बाहर ले गया।"

बयान

खून से सना था मनीष का चेहरा- सिंह

गुरुग्राम निवासी हरवीर सिंह ने बताया कि थोड़ी देर बाद पुलिसवाले घसीटते हुए मनीष को कमरे से बाहर लाए और उसका पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। इसके बाद पुलिसवाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मनीष की मौत के बाद उनके साथ आए दोस्तों और दूसरे लोगों ने होटल के बाहर हंंगामा कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजकर स्थिति पर काबू पाया गया।

आधिकारिक बयान

पुलिस का क्या कहना है?

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मनीष की कमरे में गिरने के कारण मौत हुई थी और यह एक हादसा है। गोरखपुर पुलिस प्रमुख विपिन टाडा ने कहा कि होटल में रुके लोग अलग-अलग शहरों के थे। इससे पुलिस को शक हुआ और वो होटल मैनेजर को साथ लेकर उनके कमरे में गए। कमरे में मौजूद एक व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस टीम उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई।

बयान

डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा पोस्टमार्टम- SP

पुलिस प्रमुख ने आगे कहा कि डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ये युवक गोरखपुर किस काम के लिए आए थे और कितने दिन यहां रुके, इसकी जांच चल रही है। दूसरी तरफ पुलिस ने मनीष गुप्ता की मौत के मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक जगत नारायण सिंह व चौकी इंचार्ज सहित छह पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।