महाराष्ट्र: मुंबई में 10 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों वाली बिल्डिंग होगी सील
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में मुंबई और पुणे की हालत सबसे ज्यादा खराब है। सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी संक्रमण पर लगाम नहीं कस पा रही है। ऐसे में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मुंबई में संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब 10 से अधिक संक्रमण के मामलों वाली पूरी बिल्डिंग को ही सील करने का निर्णय किया है। इसके लिए संशोधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।
समीक्षा बैठक के बाद BMC ने जारी किए संशोधित आदेश
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागरिक प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें सामने आया कि शहर में BMC के बेहतरीन प्रयासों के बाद भी संक्रमण पर काबू नहीं हो पा रहा है। ऐसे में बचाव के संशोधित उपाय तैयार करने का निर्णय किया था। जिसके बाद सोमवार को BMC ने संशोधित आदेश जारी कर दिए।
दो से अधिक मंजिल वाली बिल्डिंग को किया जाएगा सील
BMC की ओर से जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार शहर में दो या उससे अधिक मंजिल की बिल्डिंग में यदि 10 या उससे अधिक संक्रमण के मामले सामने आते हैं तो पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक घर में एक से अधिक मामले मिलने पर उसे आंशिक रूप से सील किया जाएगा। इसी तरह यदि किसी विशेष मंजिल पर पर्याप्त सीलिंग नहीं होती है तो उसे भी सील किया जा सकता है।
BMC ने जुलाई में जारी किए थे यह आदेश
बता दें कि इससे पहले जुलाई में BMC ने आदेश दिया था कि यदि किसी सोसायटी या बहुमंजिला इमारत में कोरोना संक्रमण का मामला पाया जाता है तो संबंधित मंजिल या फ्लैट को ही सील किया जाएगा, लेकिन उससे ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया।
आठ हजार से अधिक बिल्डिंगों को किया सील
BMC अधिकारियों के अनुसार मुंबई में गत 31 अगस्त तक 6,171 बिल्डिंगों को सील किया गया था, लेकिन संक्रमण के बढ़ने के कारण मंगलवार तक इनकी संख्या 8,763 पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई में 31 अगस्त तक कुल 567 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, जो अब बढ़कर 592 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमण को रोकने के लिए अब अन्य बिल्डिंगों को सील करने की तैयारी की जा रही है।
महाराष्ट्र और मुंबई में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में अब तक 10,97,856 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और इनमें से अब तक 30,409 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसी तरह मंगलवार को मुंबई में सामने आए 1,585 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,534 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में हुई 49 नई मौतों के साथ यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 8,227 पर पहुंच गई है।