Page Loader
उत्तर प्रदेश: बसपा समर्थक ने गलती से दिया भाजपा को वोट तो काट ली अपनी ऊँगली

उत्तर प्रदेश: बसपा समर्थक ने गलती से दिया भाजपा को वोट तो काट ली अपनी ऊँगली

Apr 19, 2019
02:19 pm

क्या है खबर?

लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव 2019, 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है। हर पार्टी के समर्थक अपनी-अपनी पार्टी को वोट दे रहे हैं। कई बार कुछ लोग गलती से अपनी पार्टी की बजाय किसी और को वोट दे देते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल एक बसपा समर्थक ने गलती से भाजपा को वोट दे दिया। जब उसे अपनी गलती पर पछतावा हुआ तो उसने अपनी ऊँगली ही काट ली।

घटना

जिस उँगली से दबा था भाजपा का बटन, काट ली वह उँगली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक युवक ने गलती से हाथी की जगह कमल को वोट दे दिया। बाद में जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसे बहुत दुख पहुंचा और उसने अपनी ऊँगली काट ली, जिससे उसने कमल का बटन दबाया था। युवक का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है जो शिकारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले अब्दुल्ला पुर का रहने वाला है।

उम्मीदवार

सपा-बसपा-रालोद के उम्मीदवार को वोट देना चाहता था पवन

पवन, सपा-बसपा-रालोद के उम्मीदवार लोकेश वर्मा को वोट देने के इरादे से गया था, लेकिन उसने गलती से भाजपा के उम्मीदवार भोला सिंह के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबा दिया। जब तक वह समझ पाता कि वह गलत बटन दबा रहा है, तब तक बटन दब चुका था। वोट देने के बाद उसे अपनी गलती पर इतना पछतावा हुआ कि उसने बिना सोचे-समझे गंडासे से अपनी ऊँगली ही काट ली, जिससे भाजपा का बटन दबा था।

भाजपा

दोबारा भाजपा को वोट देकर की गलती

पवन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कोई पूछ रहा है कि उसकी ऊँगली कैसे कटी? इसके जवाब में पवन कह रहा है वह बसपा उम्मीदवार को वोट देने गया था, लेकिन गलती से उसने भाजपा उम्मीदवार को वोट दे दिया और उसने अपनी उंगली काट ली। ऐसा उसने किसी दबाव में नहीं किया है। वीडियो में वह कह रहा है कि उसने दोबारा भाजपा को वोट देकर गलती की, जिसकी सजा उसने खुद को दी है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर वायरल हो रहा है पवन का वीडियो

जानकारी

23 अप्रैल को होगा तीसरे चरण का मतदान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव संपन्न होंगे। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है, जबकि आखिरी और सातवें चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा।