Page Loader
पंजाब: फिरोजपुर में सीमा के पास ड्रोन ने खेत में गिराए ड्रग्स, BSF ने जब्त किए
पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने बरामद किए ड्रग्स (तस्वीर: ट्विटर/@BSF_Punjab)

पंजाब: फिरोजपुर में सीमा के पास ड्रोन ने खेत में गिराए ड्रग्स, BSF ने जब्त किए

लेखन गजेंद्र
Jun 14, 2023
01:10 pm

क्या है खबर?

पंजाब के फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ड्रग्स के 3 पैकेट और एक बल्किंर बॉल जब्त की। ये सामान ड्रोन के जरिए खेत में गिराए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद सुबह 7ः30 बजे मबोक गांव में BSF की ओर से खोज अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को 2 सफेद और 1 काले रंग का पैकेट मिला। इनका वजन करीब 2.6 किलोग्राम था। साथ में एक बॉल भी थी।

तस्करी

2 दिन पहले भी बरामद किया गया था मादक पदार्थ

इससे पहले 12 जून को BSF और पंजाब पुलिस की ओर से तरनतारण जिले और अमृतसर में सीमा के पास दो संयुक्त अभियान चलाए गए थे। इस दौरान तरनतारण के राजोक गांव के बाहरी इलाके से एक ड्रोन बरामद किया गया। अमृतसर में सीमा के पास लगी बाड़ से 2 पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध किसान को भी हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की गई थी।

ट्विटर पोस्ट

BSF ने ट्वीट कर दी जानकारी