Page Loader
G-20 शिखर सम्मेलन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली, अश्विनी चौबे ने किया स्वागत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली (तस्वीर: X/@RishiSunak)

G-20 शिखर सम्मेलन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली, अश्विनी चौबे ने किया स्वागत

लेखन गजेंद्र
Sep 08, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सम्मेलन में भाग लेने को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ शुक्रवार को दोपहर करीब 2:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे। उनका स्वागत उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया।

स्वागत

पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हैं सुनक

हवाई अड्डे पर सुनक और उनकी पत्नी ने बिहू नृत्य का आनंद लिया। यहां आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर पर भारतीय परंपरा को पेश किया गया है। बता दें कि सुनक अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं। यहां आने से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की थी। ऋषि सुनक और उनके अधिकारियों के लिए दिल्ली के होटल शांगरी-ला में रुकने की व्यवस्था की गई है।

ट्विटर पोस्ट

ऋषि सुनक का हुआ भारत में स्वागत