जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में खाई में गिरी कार, 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बड़ा हादसा घटित हुआ है। शनिवार दोपहर जिले के कोकेरनाग ब्लॉक के डक्सुम इलाके में यात्रियों से भरी एक सूमो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है और पोस्टमार्टम की तैयारी जारी है।
चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
कोकरनाग के उपखंड अधिकारी सुहेल अहमद ने बताया कि मृतकों में एक पुरुष, 2 महिला और 5 बच्चे शामिल हैं। बच्चों में 2 तो नाबालिग ही थे। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और सुबह किश्तवाड़ जिले से अनंतनाग के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने बताया कि सिंथन-कोकरनाग रोड पर डक्सुम के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे सभी लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर लगी वाहनों की कतारें
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान किश्तवाड़ निवासी इम्तियाज और उनकी पत्नी अफरोजा के रूप में हुई है। इसके अलावा 40 वर्षीय रेशमा भी मृतकों में शामिल है। इसी तरह 6 से 16 वर्ष के बीच की उम्र के 5 बच्चे भी काल का ग्रास बन गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद सड़क मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई थी, जिन्हें बाद में हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। अस्पताल में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई।