
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे को बम से उड़ाने धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
क्या है खबर?
केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से हवाई अड्डे पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
हालांकि, अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नजर नहीं आई। CISF ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
धमकी
हवाई अड्डा प्रशासन को ईमेल के जरिए मिली धमकी
हवाई अड्डे के सूचना और जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सुबह हवाई अड्डा प्रशासन को एक ईमेल मिला था, जिसमें हवाई अड्डे पर बम रखे होने और धमाके किए जाने की धमकी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल CISF और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से हवाई अड्डे पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुनरावृत्ति
शनिवार को मिली थी होटलों में बम की धमकी
यह धमकी राजधानी के विभिन्न होटलों में बम की धमकियों की एक श्रृंखला भेजे जाने के ठीक एक दिन बाद आई है।
शनिवार को बम निरोधक इकाइयों और डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस टीमों ने इसी तरह के धमकी भरे ईमेल के बाद हिल्टन सहित कई होटलों की जांच की थी, लेकिन वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला।
बाद में अधिकारियों ने धमकियों का झूठा होना करार दे दिया। अधिकारी ने बताया कि ईमेल भेजने वालों का पता लगाया जा रहा है।