Page Loader
बिहार: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कड़ी तलाशी ली गई (तस्वीर: ट्विटर/@sritygupta)

बिहार: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

लेखन गजेंद्र
Apr 12, 2023
02:57 pm

क्या है खबर?

बिहार के जयप्रकाश नारायण पटना एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 10ः47 बजे एक व्यक्ति ने कॉल कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी। धमकी की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। फिलहाल सभी अलर्ट पर हैं।

धमकी

यात्रियों के सामान की हुई तालाशी, नहीं रुकी उड़ानें

जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा कॉल आने के बाद बिहार पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने परिसर के अंदर और बाहर के साथ-साथ हवाई जहाज में यात्रियों के सामानों की जांच भी की। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई भी उड़ान रोकी नहीं गई और ये अपने निर्धारित समय के अनुसार आवागमन करती रहीं। एयरपोर्ट प्रशासन ने अभी इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध वस्तु मिली नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

पटना एयरपोर्ट परिसर में जांच करता बम निरोधक दस्ता