ओडिशा: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजद विधायक, मामला दर्ज
ओडिशा पुलिस ने बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक उमाकांत सामंतरे के खिलाफ कोरोना वायरस गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दरअसल, सामंतरे कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अपनी पार्टी के नेता प्रदीप महारथी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत सी बीच थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे विधायक के खिलाफ नहीं दर्ज हुआ मामला
एक स्थानीय संगठन जगन्नाथ सेना ने सामंतरे और नीमपारा से विधायक और स्कूल शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास के खिलाफ कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अंतिम संस्कार में भाग लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। संगठन का कहना था कि दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस गाइडलाइंस और क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक दास के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। इसे लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
संक्रमित होने के कारण मानसून सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे दोनों नेता
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरी के पुलिस अधीक्षक (SP) अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि मंत्री ने 17 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद अंतिम संस्कार में भाग लिया था। इसलिए उनके खिलाफ मामला नहीं बनता। वहीं जगन्नाथ सेना का दावा है कि दोनों नेताओं को विधानसभा के मानसून सत्र से पहले 27 सितंबर को हुई अनिवार्य कोरोना वायरस टेस्टिंग में संक्रमित पाया गया था। इसके बाद दोनों नेताओं को सत्र में शामिल होने से रोक दिया गया था।
सामंतरे ने मांगी माफी
मामले के तूल पकड़ने के बाद सामंतरे ने नियमों का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि महारथी परिवार के साथ रिश्तों के चलते भावुकतावश अंतिम संस्कार में शामिल होने चले गए थे। सामंतरे ने 28 सितंबर को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। वहीं दास का कहना है कि वो 12 सितंबर को संक्रमित पाए गए और उन्होंन अपना 17 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।
ओडिशा में कोरोना वायरस के कुल कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओडिशा में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 2,46,839 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 25,460 सक्रिय मामले हैं, 2,20,388 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 991 लोगों की मौत हुई है।
देश में 70 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या 70 लाख के करीब पहुंच गई हैं। बीते दिन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 73,272 नए मामले सामने आए और 926 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में लगातार पांचवें दिन मरने वालों की संख्या 1,000 से कम रही है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 69,79,423 हो गई है, वहीं 1,07,416 लोगों को इस महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।