
नोएडा: बंदूक की नोक पर पर्स लूटा, ATM पिन पूछने वापिस आये तो पुलिस ने दबोचा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में अपराधी इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि अब खुलेआम बंदूक की नोक पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
बुधवार रात को नोएडा में बाइक सवार दो युवक एक युवक का फोन और पर्स लूटकर फरार हो गए। इस दौरान पर्स में ATM देखकर आरोपी फिर से युवक के पास ATM का पिन पूछने आ गए।
इस दौरान नाकाबंदी में पुलिस ने आरोपियों को रोक लिया और दोनों ओर की फायरिंग के बाद उन्हें दबोच लिया।
वारदात
आरोपियों ने बंदूक की नोक पर लूटा मोबाइल फोन और पर्स
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव सिंह और सदानंद है। बुधवार रात को दोनों आरोपी गढ़ी चौखंडी गांव के पास खाना खाने आए थे। उसी दौरान वे वहां खड़े एक युवक का बंदूक की नोक पर फोन और पर्स लूटकर फरार हो गए।
पर्स में 3,200 रुपये, लाइसेंस, आधार कार्ड और एक ATM कार्ड था। कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ATM पिन पूछने के लिए युवक के पास वापिस आ गए।
मुठभेड़
नाकाबंदी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़
उपायुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित युवक ने फेज-3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी।
आरोपियों के युवक से ATM पिन पूछकर वापस जाते समय एक नाकाबंदी प्वॉइंट पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
उस दौरान आरोपियों ने पुसिल पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किया पर्स और फोन
उपायुक्त हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से युवक का पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। युवक के पर्स में सभी दस्तावेज मौजूद हैं।
इसके अलावा दोनों आरोपियों के पास दो देसी कट्टे भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को जब्त कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ लूट, पुलिस पर जानलेवा हमला और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच फेज-3 थाना पुलिस कर रही है।
गाजियाबाद
चर्चा में है गाजियाबाद में पत्रकार की गोली मारकर हत्या का मामला
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई पत्रकार की हत्या का मामला चर्चा में है। गत मंगलवार को गाजियाबाद में बाइक सवार पांच युवकों ने बाइक पर अपनी दो बेटियों के साथ घर लौट रहे पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मार दी।
उस दौरान उसकी बेटियां राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन उसे बचाने नहीं आया। बुधवार को पत्रकार जोशी ने दम तोड़ दिया। हालांकि, मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।