Page Loader
राजस्थान: कोटा में 1 और छात्र ने की आत्महत्या, अब तक 21 कर चुके हैं खुदकुशी
राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने दी जान

राजस्थान: कोटा में 1 और छात्र ने की आत्महत्या, अब तक 21 कर चुके हैं खुदकुशी

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक और छात्र की आत्महत्या का मामला बुधवार को सामने आया है। अगस्त में चौथे छात्र ने अपनी जान दी है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया के रहने वाले वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) महावीर नगर में रहकर IIT की तैयारी कर रहे थे। जांगिड़ ने दरवाजे के रोशनदान पर फांसी लगाकर अपनी जान दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी है।

आत्महत्या

7 महीने पहले ही कोटा आए थे जांगिड़

दैनिक भास्कर के मुताबिक, जांगिड़ 7 महीने पहले कोटा आए थे। 15 अगस्त को वह दिन भर कमरे से बाहर नहीं निकले। देर शाम जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तो छात्र ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो छात्र का शव लटका मिला। बता दें, इस महीने उत्तर प्रदेश के 2 छात्र और बिहार के अन्य छात्र ने जान दी थी। अब तक 8 महीने में 21 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।