बिहार: सासाराम में 10वीं के छात्र ने नकल नहीं कराई तो दूसरे छात्र ने गोली मारी
क्या है खबर?
बिहार में रोहतास जिले के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल न कराने को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया। इस बीच हुई गोलीबारी में एक नाबालिक छात्र की मौत हो गई।
घटना धोडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास उस समय हुई, जब अमित और संजीत 10वीं की परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी दूसरे छात्रों ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी।
गोलीबारी में अमित (16) की मौत हो गई। संजीत घायल है।
गोलीबारी
नकल न कराने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि छात्रों का परीक्षा केंद्र सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में बनाया गया था। यहां 2 छात्रों के बीच नकल कराने को लेकर विवाद हो गया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र सुमित ने अमित से उसकी उत्तर पुस्तिका दिखाकर नकल कराने को कहा था, लेकिन अमित ने इंकार कर दिया। इसके बाद सुमित ने बाहर देख लेने की बात कही थी।
परीक्षा खत्म होने के बाद सुमित और अमित में झगड़ा हो गया।
हंगामा
इलाके के लोगों ने राजमार्ग जाम किया, पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ा
अमित कुमार की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीणों ने डेहरी के मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी 16 वर्षीय छात्र को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने पिस्तौल भी बरामद की है।