बिहार: पूर्णिया में पिकअप चालक ने गुस्से में आकर 13 लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, 5 मौत
बिहार के पूर्णिया में रविवार रात को एक पिकअप चालक ने तैश में आकर सड़क पर 13 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 5 की मौत हो गई। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रात 10 बजे हुई है। आरोपी पिकअप चालक का सोनू कुमार है। घटना के समय वह शराब के नशे में था। गाड़ी चढ़ने से 3 ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 2 की अस्पताल में मौत हुई। 8 अन्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
पिकअप चालक ने क्यों चढ़ाई गाड़ी?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में एक बाइक सवार को साइड देने के चलते सोनू का झगड़ा हुआ था। तभी बाइक सवार ने नशे में धुत सोनू को थप्पड़ लगाए थे। इससे नाराज सोनू वहां से चला गया और लौटकर आया तो सड़क पर सो रहे 13 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देकर सोनू फरार हो गया। पुलिस सोनू की तलाश कर रही है।
सभी मृतक एक ही गांव के
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संयुक्ता देवी, अमरदीप कुमार, मनीषा और अखिलेश के रूप में हुई है। अमरदीप की उम्र 6 साल है, जबकि मनीष और अखिलेश 11 साल के हैं। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। आरोपी सोनू इसी गांव का है या दूसरे गांव का, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।