बिहार में BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने के आरोप में प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है खबर?
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के विरोध-प्रदर्शन को उकसाने के आरोप में प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी के सदस्यों पर अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगा है, जिससे वे सड़क आ गए और अशांति फैलाई।
किशोर के साथ पार्टी के बिहार प्रमुख मनोज भारती समेत 19 नामजद और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
अनुरोध
जिला प्रशासन का अनुरोध ठुकराने का आरोप
बिहार पुलिस ने बताया कि जन सुराज पार्टी ने शनिवार को गांधी मैदान में छात्र संसद आयोजित करने की जानकारी जिला प्रशासन को दी थी, जिसे अस्वीकार कर पार्टी को अनुमति नहीं दी गई।
इसके बाद भी पार्टी ने रविवार को गांधी प्रतिमा के पास भीड़ इकट्ठा की और भाषण दिया, जिससे विरोध-प्रदर्शन भड़क गया और कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई।
FIR में कोचिंग संस्थान संचालक निखिल मणि, सुभाष ठाकुर, शुभम स्नेहल, प्रशांत किशोर के 2 बाउंसर भी शामिल हैं।
विवाद
क्या है विवाद?
BPSC प्रारंभिक परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने और कई अन्य अनियमितताओं को लेकर 13 दिसंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ है।
अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्हें परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद प्रश्नपत्र मिले। अन्य का आरोप है कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गईं, जिससे कदाचार की आशंका बढ़ गई।
अभ्यर्थी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और परीक्षा की दोबारा जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इनको कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले थे प्रशांत किशोर
VIDEO | Bihar: Here's what Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor said while interacting with protesting BPSC aspirants in Patna.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2024
"Before coming here, I had a long discussion with people from the education section. No exam in Bihar has happened without corruption and paper… pic.twitter.com/SSH1gYZN3F