Page Loader
बिहार: यात्रियों ने चलती ट्रेन में मोबाइल चोर पकड़ा, 15 किलोमीटर तक खिड़की से लटकाया
बिहार में यात्रियों ने चलती ट्रेन में मोबाइल चोर पकड़ा।

बिहार: यात्रियों ने चलती ट्रेन में मोबाइल चोर पकड़ा, 15 किलोमीटर तक खिड़की से लटकाया

Sep 15, 2022
07:15 pm

क्या है खबर?

बिहार के खगड़िया में चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल फोन चुराने का प्रयास करना चोर के लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल, चोर ने जैसे ही मोबाइल चुराने के लिए ट्रेन में हाथ डाला तो यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ट्रेन के स्टेशन से निकलने के कारण यात्री ने 15 किलोमीटर तक चोर को खिड़की से लटकाए रखा। बाद में खगडि़या स्टेशन पर उसे राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के हवाले कर दिया गया।

घटना

बेगूसराय से खगड़िया जा रही थी ट्रेन

GRP अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चोर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार है। बुधवार बेगूसराय से खगड़िया जा रही मेमू ट्रेन के साहेबपुर कमल स्टेशन पर पहुंचने पर उसने झपट्टा मारकर ट्रेन की खिड़की पर बैठे एक यात्री का मोबाइल फोन चुराने का प्रयास किया था, लेकिन उसी दौरान यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि यात्री के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने भी चोर का दूसरा हाथ पकड़ लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

सजा

चोर को 15 किलोमीटर तक खिड़की से लटकाकर ले गए यात्री

GRP अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के चोर के दोनों हाथ पकड़ते ही ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। इसके बाद भी यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा और 15 किलोमीटर दूर स्थित खगड़िया स्टेशन तक उसे खिड़की से लटकाए रखा। इस दौरान चोर लगातार मिन्नत करता रहा कि हाथ टूट जाएगा भइया, मर जाएंगे भइया, लेकिन यात्रियों ने उसे नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने उसे GRP जवानों के सुपुर्द कर दिया।

कारण

चोर को सबक सिखाने के लिए लटकाए रखा

GRP अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने चोर को सुपुर्द करने के बाद कहा कि उन्होंने सबक सिखाने के लिए उसे ट्रेन से लटकाए रखा था। वह चाहते तो चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक सकते थे, लेकिन ऐसा करने से चोर को फर्क नहीं पड़ता। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इससे चोरों में भी दहशत का माहौल है।

पृष्ठभूमि

बेगूसराय में ही पुल से लटककर मोबाइल छीनने का आया था वीडियो

तीन महीने पहले बेगूसराय में ही चलती ट्रेन में मोबाइल फोन छीनने का वीडियो सामने आया था। कटिहार नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद समीर अपने दोस्त के साथ ट्रेन के दरवाजे पर हाथ में मोबाइल लेकर बैठा था। ट्रेन जैसे ही पुल से गुजरती है तो पुल के सहारे खड़ा युवक झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लेता है। ये सब इतनी तेजी से होता है कि समीर को भी कुछ देर मोबाइल चोरी होने का अहसास नहीं होता।