अगली खबर
बिहार: मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी-झोपड़ी में लगी आग, 5 बच्चों की जलकर मौत
लेखन
गजेंद्र
May 02, 2023
12:48 pm
क्या है खबर?
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास एक झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग की घटना सोमवार देर रात 12ः00 बजे बाद हुई। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
सूचना पर पहुंचे दमकल के 6 वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।
आग
लोगों को भागने का नहीं मिला मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। जिन 4 लोगों की मौत हुई है, वे आपस में बहनें बताई जा रही हैं। इनमें नरेश राम की 12 साल की बेटी सोनी, 8 साल की शिवानी, 5 साल की अमृता और 3 साल की रीता शामिल हैं।
इनके अलावा मुकेश राम के 10 साल के बच्चे किशन राम की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।