बिहार: लखीसराय में गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टेंपो को टक्कर मारी, 9 मौत
बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार देर रात एक ट्रक सवारियों से भरे टेंपो से सामने से भिड़ गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र में बिहरौरा गांव में पास लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर हुआ है। सभी मृतक मुंगेर के बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
हादसे के वक्त रात करीब 1ः00 बजे शादी में कैटरिंग का कार्य संपन्न कराकर कुछ लोग एक ही टेंपो से घर लौट रहे थे। तभी बिहरौरा गांव के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे मे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। टेंपो में सवार सभी लोग हलसी आ रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रक चालक को ढूंढ रही है।
हादसे के समय टेंपो में सवार थे 15 लोग
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेंपो में 15 लोग सवार थे, जिनमें 2 जुड़वा भाई विकास कुमार और विनय कुमार (24), दीवाना कुमार (20), अमित कुमार (18), मोनू कुमार (18), रोहित पासवान (17), अनुज कुमार (18) और टेंपो चालक मनोज गोस्वामी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग शादी में खाना पकाने का काम करते थे।